
रींगस। राजकीय महाविद्यालय, रींगस में मंगलवार को युवा कौशल समिति के तत्वाधान में साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सेबी प्रतिनिधि सतीश यादव मुख्य आतिथ्य रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य बद्री प्रसाद यादव ने की। विद्यार्थियों को एसआईपी, म्युचुअल फंड, चिट फंड कंपनियां, मोबाइल अपडेशन, सिविल स्कोर के बारे में जानकारी देते हुए आर्थिक लेन-देन में सुरक्षा व सतर्कता बरतने के अनेक उपाय बताएं। योजना और योजना मंच एवं उपभोक्ता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारतीय प्रतिभूति व विनिमय बोर्ड (सेबी) के प्रतिनिधि सतीश यादव ने आर्थिक परिदृश्य में डिजिटल करेंसी के नाम पर हो रहे फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए उनके मूल्य में होने वाले तीव्र परिवर्तनों के जोखिमों के बारे में बताया। विद्यार्थियों को वित्तीय प्रबंधन एवं साइबर सुरक्षा, वित्तीय लेन-देन में विशेष सुरक्षा एवं सतर्कता बरतने के उपाय बताएं। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. विनोद सैनी, डॉ. अशोक सैनी, डॉ. महेश यादव, राजपाल काजला, डॉ. प्रेमलता, डॉ. सुनीता बागोरिया ने विद्यार्थियों को डिजिटल फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



