(मनीता उपाध्याय )
सीकर 4 जुलाई। मानसून की पहली बारिश के बाद गुरुवार को सीकर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शहर के विभिन्न इलाकों मे जलभराव क्षेत्रों का दौरा करके हालातों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने नवलगढ़ रोड पर अत्यधिक जल भराव मिलने पर नगर परिषद के अधिकारी को सड़क किनारे बने नालों की साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा की नवलगढ़ रोड सड़क के आस-पास के नालों की सफाई जल्द की जाए व नालो में जमी मिट्टी,कूड़ा कचरा भी निकाला जाए जिससे पानी का निकास हो सके।
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जगमालपुरा में बनें दोनों डैम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने डैम का पैचिंग वर्क करवाने तथा डैम में पानी से हुए मिट्टी कटाव को जल्द हीसही करवाने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद जिला कलेक्टर ने नानी में बीड़ का निरीक्षण करके वहा पर होने वाले जल भराव का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार नालों की सफाई की जा रही है। जिससे कि नालों मे पानी रुक नहीं। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है की शहर में पानी जमा ही ना हो। इस दौरान सीकर उपखंड अधिकारी जय कौशिक, नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा, डीएफओं रामवतार दूधवाल, नगर परिषद एक्सईएन प्रतिभा चौधरी सहित नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।