
रींगस। लाखनी गांव में मंगलवार को के आर शिक्षण समूह लाखनी की ओर से सेठ ल. ना. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखनी में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान के कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि ल. ना. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के कुल 170 विद्यार्थियों व महात्मा गांधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक के 93 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर स्वेटर पाकर खुशी नजर आई। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच सूरजमल बाजिया, पूर्व एएओ जगन सिंह बाजिया, पूर्व एस हरफूल सिंह, श्यामलाल हवलदार, झाबर सिंह निठारवाल, कजोडमल मीणा, रामकिशन, भागीरथमल भुखर, अमीचंद, प्रधानाचार्य मंजू देवी सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



