
श्रीमाधोपुर। घर में घुसकर मारपीट करने व लड़की के अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी को श्रीमाधोपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी खंडेला थाना इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रलावता की नवोड़ी ढाणी निवासी कमलेश खेदड़ पुत्र जवाहर सिंह है। गिरफ्तार आरोपी को अवकाशकालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ 20 जुलाई को एक महिला ने मामला दर्ज कराया था कि 11 जुलाई को आरोपी कमलेश रात साढ़े 11 बजे अपने अन्य साथियों के साथ उनके घर में घुस गया व उसकी बेटी का अपहरण करने का प्रयास करते हुए मारपीट कर अश्लील हरकतें की। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को श्रीमाधोपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ श्रीमाधोपुर खंडेला, रानोली, कोतवाली व रींगस के थानों में विभिन्न धाराओं में 14 प्रकरण दर्ज है।