
रानोली। रूपगढ के नाका की ढाणी में सूने मकान से लाखों रुपए के गहने चोरी करने के मामले में जीण माता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि परिवादी सागरमल पुत्र रूघाराम जाट निवासी नाका की ढाणी ने मामला दर्ज करवाया था कि 12 अगस्त को दोपहर में उसकी पत्नी बिमला देवी व बुजुर्ग माता रुकमा देवी स्वामणी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोयला तालाब मोतीपुरा गई हुई थी। पीछे से अज्ञात चोर ने घर की अलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखें लाखों रुपए के सोने चांदी के गने चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी संदीप कुमार (22) पुत्र भागीरथ सिंह जाट निवासी जीवणपुरा थाना जीणमाता को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।