रानोली। सीकर जिले के जीणमाता थाना इलाके में दो दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकालकर पलसाना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। जहां दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जीणमाता थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि एक बजे के लगभग सूचना मिली थी कि राकेश उम्र 30 वर्ष पुत्र कालूराम गुर्जर निवासी शिश्यूं व छोटूराम उम्र 40 वर्ष पुत्र हरदेवाराम निवासी मुवालों की ढाणी तालाब में डूब गए हैं जिससे उनकी मोके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दोनों मृतक आपस में दोस्त थे। उन्होंने बताया कि मृतक राकेश के भाई शुभाष गुर्जर ने रिपोर्ट दी हैं कि मेरा भाई राकेश व उसका दोस्त छोटूराम दोनों शनिवार सुबह 12 बजे के लगभग कोछोर रोई (खाल्ड़ा) भेड़ बकरी चरा रहे थे। भेड़ बकरियां पास में बने कुंड में पानी पीने के लिए चली गई। राकेश बकरियों को वापिस मोड़ने लगा तो उसका पैर फिसल गया। उसको डूबता देख उनका दोस्त छोटूराम बचाने के लिए कुंड में उतरा तो वह भी डूब गया। जिससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश गुर्जर की करीब 6 साल पहले शादी हुई थी व उसके दो लड़कियां है। इनमें एक लड़की की उम्र 4 साल व दूसरी लड़की की उम्र 5 साल है। छोटूराम के 20 साल की लड़की है। दोनों मृतक मजदूरी का काम करते थे।
दोनों युवकों के शवों को पलसाना सीएचसी में लाया गया। जहां परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए। जीणमाता पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट :- लोकेश कुमावत, पलसाना