रानोली। रानोली से हरनाथ सिंह की ढाणी गांव में जाने वाले रास्ते की चौड़ाई के लिए ग्राम पंचायत की ओर से नोटिस चश्मा किए गए थे जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही अपने मकान तोड़ लिए। लेकिन मकान तोड़ने के बाद पंचायत ने रास्ते की चौड़ाई घटकर दोबारा कम चोड़ाई के नोटिस जारी कर दिए, जिससे पहले मकान तोड़ने वाले लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सरपंच पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए बीडीओ को ज्ञापन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की ओर से सड़क के मध्य से 6-6 मीटर चौड़ाई के नोटिस जारी किए थे। नोटिस जारी होने के बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही अपने मकान व दुकान तोड़ लिए जिससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। लेकिन पंचायत में नया नोटिस जारी करके उसमें रास्ते की चौड़ाई सड़क के मध्य से पांच-पांच मीटर कर दी।
मामले में रानोली सरपंच ओंकारमल सैनी का कहना है कि सड़क की चौड़ाई 6 -6 मीटर रखने में काफी सारे लोगों के आधे से अधिक घर को नुकसान पहुंच रहा था। ग्रामीणों ने पंचायत को ज्ञापन देखकर रास्ते की चौड़ाई कम करने की मांग रखी थी। आमजन के हित को देखते हुए पांच-पांच मीटर सड़क का निर्णय लिया गया व 5-5 मी का नया नोटिस जारी किया था। गांव के ही कुछ लोगों द्वारा इसे अनावश्यक राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है।