रींगस। आभावास गांव में स्थित प्रहलाद व्यास स्मृति धर्मशाला में रविवार को रींगस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रोगियों की निशुल्क जांच करके उनका उपचार किया गया। शिविर प्रभारी डा. राधेश्याम जाट ने बताया कि शिविर में कुल 210 रोगियों का ईलाज किया गया। शिविर में डा. निष्कर्ष मेहता, डा. सचिन कुमावत, डा. अर्चना चौधरी, डा. सचिन शुक्ला, डा. राजकुमार सामोता, डा. कैलाश चौधरी ने रोगियों का निशुल्क बीपी, शुगर, ईसीजी की जांच करके परामर्श दिया। शिविर में सभी रोगियों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य गिरधारीलाल पुजारी, शंभू अग्रवाल, बजरंग सिंगड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।