रींगस। कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर मे बुधवार से बाबा श्याम के दो दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। देवशयनी एकादशी पर सुबह से ही मंदिर में श्याम श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था जो दिनभर जारी रहा। मंदिर पुजारी कुशाल सिंह ने बताया कि देवशयनी एकादशी पर सम्पूर्ण मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया। निज मंदिर व बाबा श्याम की प्रतिमा का कलकत्ता के विशेष टाटा गुलाब, ओरकिड रजनीगंधा, लीली के फूलों से श्रृंगार किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी की ओर से पेयजल, पार्किंग के विशेष इंतजामात किए गए। गौरतलब है कि देवशयनी एकादशी के बाद धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सभी मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। करीब चार माह बाद देव उठनी एकादशी के बाद ही मांगलिक कार्यक्रम के साथ विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। रींगस प्राचीन श्याम मंदिर से भक्त पूजा अर्चना के बाद भक्त श्याम निशान लेकर खाटूश्यामजी जाते हैं। मेले के दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष चंवर सिंह, आनंद सिंह युवराज सिंह, विजेंद्र सिंह सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी।
Related Articles
Check Also
Close
-
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागतSeptember 2, 2024