सीकर । नगर परिषद सीकर की टीम ने सोमवार को शहर में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम सीकर डा. संजय शर्मा के साथ मिलकर शहर के सैकड़ों कैफे व चाय की दुकानों पर कार्रवाई। प्रशासन की ओर से शहर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए पिपराली रोड पर तंबाकू निषेध अभियान चलाया गया। एकाएक हुई प्रशासन की कार्रवाई से कैफे व चाय की दुकान संचालकों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि कोचिंग छात्रों में तंबाकू व सिगरेट का दुष्प्रभाव रोकने के लिए टीम ने सैकड़ों कैफे व चाय की दुकानों पर छापेमारी की जिसमें कोचिंग छात्रों को तंबाकू का सेवन करते हुए पकड़ा गया है। दर्जनों तंबाकू उत्पाद बेचने वालों के चालान काटे गए हैं। युवाओं को नशे की लत छोड़ने व दुकानदार एवं कैफे संचालकों से समाज को नई दिशा देने के लिए समझाइश भी की गई।
Related Articles
Check Also
Close