मनोरंजन

वैष्णव स्वामी समाज शेखावाटी अंचल स्नेह मिलन समारोह हुआ आयोजित

समाज की 300 प्रतिभाओं का किया सम्मान

रींगस। भैंरू बाबा की पावन धार्मिक स्थली रींगस के श्री श्याम धर्मशाला में रविवार को वैष्णव स्वामी ( च. स.) समाज शेखावाटी अंचल संस्था राजस्थान के स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को नवाजा गया। कार्यक्रम में संत राममूर्ति महाराज जोहडादास आश्रम महरोली, संत मनोहर शरण शास्त्री पलसाना, ओमकार वेद शक्ति पीठ नागौर के महंत लक्ष्मीनारायण महंत बाल व्यास शरण सुरपुरा के सानिध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम आयोजक समिति अध्यक्ष शंभु दयाल वैष्णव ने की। समारोह में राम रतन भीलवाड़ा कृषि अधिकारी सीकर, रामलाल एएसआई अलवर, हरिओम स्वामी अलवर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक प्लेटफार्म मिलता है। समारोह में 250 प्रतिभावान छात्र छात्राओं, 30 बुजुर्गों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रतिभाओं को 15 टेबलेट भी भेंट किए गए। रामवतार, देवीलाल, शंकरलाल बगड़ी नांगल, पोखरमल, मुकेश रींगस, गणेश बीलपुर, श्रवण मोटा की ढाणी, गणेश स्वामी खाटूश्यामजी, पवन कीलावत, मीडिया प्रभारी अमरचंद, राजेश सुजल स्वामी खाटूश्यामजी, दामोदर स्वामी, पार्षद रवि स्वामी, मुकेश स्वामी, श्रवण मऊ आदि ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सीकर, चुरू, झुंझुनू, बीकानेर, मेरठ, भीलवाड़ा, जयपुर लखनऊ, जैसलमेर, किशनगढ़ रेनवाल, नागौर सहित अनेक जिलों व राज्यों से वैष्णव स्वामी समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन बंटी सागर ने किया।

रिपोर्ट :- हनुमान बुरनिया, रींगस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}