रींगस। कस्बे के सीसीए शिक्षण संस्थान समूह की इकाई स्वर्णिम कॅरियर इंस्टीट्यूट में आज स्वर्णिम विजयनाद प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान संरक्षक रमेश चंद्र सक्सेना ने की । आरएसडब्ल्यूएम मिल के सीईओ एम के योगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व डाॅ माधव सिंह, डा भंवर सिंह ताखर, नगर पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विष्णु गंगावत, पार्षद संजय डाकवाला, सूर्य मंडल समाज सेवा समिति अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा, रोटरी क्लब अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी एसबीआई, रोटेरियन झाबरमल बिजारणिया, बनवारीलाल धायल, रामसिंह सामोता, प्रकाश बाजिया, सुरेश बाजिया विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। सभी अतिथियो ने भगवान गणेश, मां सरस्वती व संस्थान संस्थापिका सचिव दिवंगत श्रीमती रीता चंद्र सक्सेना की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
कार्यक्रम में वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक की नीट व आईआईटी में चयनित 24 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। साथ ही संस्थान के छात्र युवराज सिंह शेखावत का युपीएसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने व जया जोगानी का क्लेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मान किया गया। संस्थान निदेशक डॉ अजय सक्सेना व सह निदेशक कविता सक्सेना ने सभी अतिथियों व अभिभावको का सम्मान किया। संस्थान के अभिभावक महेंद्र महला द्वारा स्वर्णिम कॅरियर इंस्टिट्यूट के सभी शिक्षको का सम्मान किया गया । इंस्टिट्यूट के शिक्षक मुकेश देवन्दा द्वारा नीट 2024 में रसायन विज्ञान विषय में 180 में से 180 अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर के प्रधानाचार्य राजेश अंकुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी धायलान प्रधानाचार्य रमेश कुमार वर्मा , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतुसर प्रधानाचार्य सुरेश सिरावत, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह घोसल्या, महेंद्र सिंह शेखावत, कृष्ण कुमार छीपा, मंजू राठौड़ सहित अनेक कस्बे वासी व अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के दौरान स्वर्णिम करियर इंस्टिट्यूट के कोऑर्डिनेटर रघुवीर सिंह तंवर, महेंद्र कुमार महला, प्रदीप सैनी , रमेश हरितवाल, मुकेश देवंदा, पिंटू कुमावत, महेंद्र सामोता, मुकेश मील, सुशील मीणा सहित सभी स्टाफ सदस्य व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन झाबर निठारवाल व विजय गोपाल शर्मा ने किया।