रींगस। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। रींगस थाने के हेड कांस्टेबल रामस्वरूप बराला ने बताया कि सुबह आरपीएफ ने सूचना दी थी कि डीएफसी रेलवे ट्रैक की डाउन लाइन एक युवक फुलेरा से रेवाड़ी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया है। मौके पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद डीएफसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन भी बाधित हुआ। तीन मालगाड़ियों को डाउन लाइन पर प्लेटफार्म से पहले ही रोकना पड़ा। पुलिस ने शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर ट्रेनों का आवागमन बहाल करवाया। पुलिस ने मृतक के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया जिसकी पहचान तारानगर कॉलोनी रींगस निवासी श्याम अग्रवाल पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने बताया कि युवक बारदाने का काम करता था।
Related Articles
Check Also
Close