रींगस। कस्बे के खाटू मोड़ रेलवे ओवर ब्रिज पर शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड 10 मोहल्ला कुरेशियान, स्टेशन बाजार निवासी शहाबुद्दीन कूरेशी पुत्र सराज कुरैशी स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल चौराहे से खाटू मोड़ की तरफ जा रहा था। रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में शहाबुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया। रेलवे ब्रिज से गुजर रहे श्याम भक्तों ने शहाबुद्दीन को अपने निजी वाहन से राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।
Related Articles
Check Also
Close