शिक्षामनोरंजन

भामाशाह ने भेंट किए एक लाख रुपए के 50 टेबल सेट

खाटूश्यामजी। इलाके के लाडपुर गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के नन्हे बालक बालिकाओं ने राजस्थानी व देशभक्ति गीतों पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र वर्मा ने विद्यालय विकास के लिए भामाशाहों से अपील की जिस पर भामाशाहों ने दिल खोलकर कर विद्यालय मे सहयोग किया। भामाशाह ने छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए एक लाख रुपए की 50 लोहे की टेबलों के सेट विद्यालय में भेंट किए। प्रधानाचार्य वर्मा ने बताया है कि भामाशाह हनुमान सहाय कुमावत व परिवार (लाडपुर) ने छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए 50 लौहे की टेबलों के सेट प्रदान किए हैं।

भामाशाह हनुमान सहाय कुमावत का विधालय को निरन्तर सहयोग मिलता रहता है। विधालय स्टाफ ने भामाशाह को माला, साफ़ा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पारीक, उपाध्यक्ष लालचंद कुमावत, प्रभाती लाल कुमावत, सांसद कोटे से कक्षा कक्ष मय बरामदा दिलाने में सहयोग, बंशीधर सीमार ने 42 हजार का इनवर्टर उपलब्ध करवाने, गिरधारी लाल सरपंच प्रतिनिधि ने छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय व जर्जर शौचालय की मरम्मत, टीन सेट के नीचे ब्लॉक निर्माण में सहयोग करने, गिरधारी खाचरिया द्वारा टीन सेट बनवाने, गिरधारी वर्मा वरिष्ठ अध्यापक द्वारा भामाशाहों को प्रेरित करने इत्यादि सराहनीय कार्य करने वाले भामाशाह का कार्यक्रम में ग्रामीणों व विद्यालय स्टाफ ने स्वागत किया। इस दौरान बोदूराम कुमावत, घनश्याम बारेट, शिवदयाल, नवीन जांगिड़, समाजसेवी सुनिल कुमावत, अनीता देवी, ज्योति मीना, प्रियंका शर्मा, सिमरन मीणा सहित विद्यालय स्टाफ, छात्र छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}