राज्यदेशराजनीति

भामाशाह ने कोटडी धायलान पंचायत को भेंट किया वाटर कूलर

रींगस। कोटडी धायलान गांव में आज भामाशाह की ओर से भेंट किए गए वाटर कूलर का शुभारंभ किया गया। एडवोकेट कैलाश धायल ने बताया कि दिवंगत मालीराम मीणा की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम पंचायत मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को प्रकृति बचाओ मुहिम के तहत एक एक पौंधा लगाने का संकल्प दिलवाया गया व पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में दिवंगत मालीराम मीणा के परिजनों की ओर से ग्राम पंचायत कार्यालय में वाटर कूलर भेंट किया।

ग्राम पंचायत सरपंच मीरा देवी व पूर्व सरपंच रुकमा देवी ने वाटर कूलर का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत ने समस्त ग्रामीणों की ओर से भामाशाह का साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन सरपंच प्रतिनिधि एड. कैलाश धायल के द्वारा किया गया। इस दौरान पूर्व सरपंच पोखरमल धायल, फूलचंद बाजिया, पृथ्वी सिंह धायल, सिकंदर धायल, अनिल मीणा, धूडाराम मीणा, विनोद वर्मा, सीताराम मीणा, रामनिवास जांगिड़, बाबूलाल वर्मा, बजरंगलाल नेहरा, संजय धायल, भजनलाल धायल, अशोक धायल, विक्रम धायल, मुकेश मीणा, मदनलाल मीणा रविंद्र मीणा, सुभाष मीणा, राकेश मीणा रोहिताश मीणा, सतीश मीणा, बलराम मीणा, शंकरलाल रैगर, मक्खन वर्मा, गोपाल बाजिया, धन्नाराम धायल सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}