रींगस। महरोली गांव के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीबीसी मशीन भेंट करने वाले श्रीबद्रीनारायण गोदावरी देवी बाहेती ट्रस्ट दिल्ली, महरोली निवासी का सम्मान पत्र देकर सम्मान किया गया है। भामाशाह ट्रस्ट की ओर से महरोली राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सीबीसी मशीन भेंट की गई जिसका विद्युत पूजा अर्चना के बाद उद्घाटन किया गया। अस्पताल स्टाफ की ओर से भामाशाह रामजीलाल बाहेती, गोवर्धनलाल बाहेती, अमित बाहेती, बालकिशन बाहेती का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शत्रुधनदास महाराज, डा राघव शर्मा, लैब टेक्नीशियन राजकुमार यादव, भगवत चरण सैनी, चैन सिंह शेखावत, हेमंत बाहेती, मुकेश अग्रवाल, राकेश शर्मा, नाथू शर्मा सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा।
Related Articles
Check Also
Close
-
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागतSeptember 2, 2024