
रींगस। कस्बे को हरा भरा बनाने के लिए चलाए जा रहे उपखंड स्तरीय पौधारोपण अभियान के तहत बुधवार को आरएसडब्ल्यूएम मिल में हरा भरा हो रींगस शहर हमारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपखण्ड अधिकारी दिपांशु सांगवान व मिल सीओओ अनुराग माथुर ने पौधा लगाकर किया।कार्यक्रम के दौरान मिल स्टाफ की ओर से 51 पौधे लगाए गए। इस दौरान राजीव कुमार दीक्षित, अशोक कुमार सिंह सेंगर, आरके मिश्रा, राजेन्द्र कुमार आर्य, लल्लन राय, एसके कनोजिया, मुकेश कुमार भटनागर, कुमार आर्शिवाद, शान्तिलाल जैन, हेमन्त पहाड़िया, विनोद गुप्ता व यूनियन पधाधिकारी रामगोपाल भिण्डा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।