सीकर। शहर के स्मृति वन में रविवार को इक ख्वाहिश फाउंडेशन एनजीओ एवं एसके यूट्यूब चैनल के तथावधान में संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सावन में लहरिया कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन की निदेशक डॉ. सुनीता चौधरी ने बताया कि हर वर्ष हमारी संस्था की ओर से लहरिया कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार भी महिलाओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लहरिया कार्यक्रम में महिलाओं ने राजस्थानी गीत गाए एवं केसर बुरड़क ने महिलाओं को अपना देश-अपना वेश कह कर राजस्थानी वेशभूषा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सुलोचना, पार्षद सुमन चौधरी, साधना मील, संगीता रूलानिया, ममता चौधरी, शिल्पा वेदी, मनोज कंवर, ममता चौधरी, ममता मारवाड़ी, सुबिता, श्रवणी सहित अनेक महिलाये मोजूद रही।
रिपोर्ट :- मनीता उपाध्याय, सीकर