
रींगस। कस्बे सहित आसपास के गांवों में शुक्रवार को तीन घंटे बिजली कटौती होगी। विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता सोमेन्द्र चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को 132 केवी परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र जीएसएस पर विद्युत सुधार कार्य करवाया जाएगा। सुधार कार्य के चलते जीएसएस से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर (सरगोठ, रिको, ब्राइट मेटल, ऐरन मेटल, डी एस डेयरी)की सप्लाई बंद रहेगी। साथ ही सम्पूर्ण औधोगिक क्षेत्र, रींगस शहर, भैरूजी मोड़, जयपुर रोड़, आदर्श नगर, आजाद चौक एवं आस पास के क्षेत्र की सप्लाई सुबह 6:30 से 9:30 तक बंद रहेगी।