
रानोली । पर्यावरण की बिगड़ती हालत को देखते हुए विश्वास लोक सेवा संस्थान ने युवाओं के साथ मिलकर संकल्प लिया कि इस बरसात में एक व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएगा। इस मुहिम को युवाओ की ओर से खूब सहयाग किया जा रहा है। सभी युवा साथियों ने मिलकर यह भी निर्णय लिया कि आने वाले समय में भी वे पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते रहेंगे और पर्यावरण के हित में हर संभव प्रयास करते रहेंगे। आज संस्थान की ओर से निशुल्क पोध वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। निशुल्क पौधे वितरण के कार्यक्रम मे विश्वास लोक सेवा संस्थान संस्थापक व अध्यक्ष राकेश भाखर, गुरुकृपा लाइब्रेरी निदेशक सुभाष कुमावत, ड्युनफोक्स निदेशक मनोज शर्मा, अंकित चौधरी, नीरज पटवारी सहित सैकड़ो युवा मौजुद रहे।