रींगस (सीकर) सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में आज सुबह खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे श्याम भक्तों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट कर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार आठ श्याम श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सीकर रैफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कि मध्य प्रदेश निवासी हिमांशु राजपूत अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहा। रींगस से थोड़ा पहले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर सिमारला मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। आस पास के लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकालकर रींगस सीएचसी पहुंचाया। हादसे में हिमांशु की मां, भाभी व भतीजा कान्हा, भतीजी राघवी व दो अन्य रिश्तेदार घायल हो गए।
Related Articles
Check Also
Close
-
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागतSeptember 2, 2024