रानोली | कस्बे में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए ज्वेलर की दुकान को निशाना बनाया लेकिन चौकीदार की सतर्कता से चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। चोरों की गैंग ने चौकीदार के साथ मारपीट की लेकिन चौकीदार ने भी डटकर मुकाबला किया जिससे करीब 15 से 20 लाख रुपए के गहने चोरी होने से बच गए। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी मार्केट में पांच चोरों की गैंग ने रात करीब दो बजे पूरे बाजार में घूमकर रेकी की। बाजार में कोई भी दुकान मालिक या आस पास के लोग बाहर नही मिलने पर एमकेएस ज्वेलर्स को निशाना बनाया। दुकान के बाहर रोशनी अधिक होने पर लाइटों के तार काट दिए। चोरों ने मोटे सरिया से दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया। शटर तोड़ने की आवाज सुनकर चोकीदार सुरेश और नवाब टोर्च लेकर दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे तो चोरों की गैंग ने उन पर हमला कर दिया। चोकीदारों के शोर मचाने पर आस पास के लोग बाजार में पहुंचे तो चोर गैंग मौके से फरार हो गए।
चोकीदारों ने किया चोरों से मुकाबला
चौकीदार सुरेश और नवाब को आता हुआ देखकर चोर गैंग के सदस्य दूसरी गलियों में छुप गए। दोनों चौकीदार जब बाजार पहुंचे तो चोरों ने सरियों से उन पर हमला कर दिया। दोनों चौकीदारों ने चोरों से डटकर मुकाबला किया व शोर मचा दिया। शोर सुनकर गली के लोग मौके पर पहुंच गए और चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
चौकीदार सुरेश को करवाया अस्पताल में भर्ती
चोरों ने सुरेश के साथ सरिया से मारपीट की जिससे उसका सिर फूट गया। लोगों ने घायल सुरेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
रानोली थाना पुलिस पहुंची मौके पर
घटना के बाद लोगों ने रानोली थाना पुलिस को पूरे प्रकरण की जानकारी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया व चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरा के आधार पर चोरों को तलाश रही है।