पलसाना/सीकर । पलसाना कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से भले ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे हों लेकिन हकीकत किसी से छिपी हुई नहीं है। सड़क पर कचरे के लगें ढेर व नालियों का गंदा पानी सड़क पर बहना मानों आम बात सी हो गई है। नालियों के चोक होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है जिससे आम जन को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कस्बे के रामलीला मैदान, मुख्य बस स्टैंड, पुराना बाजार सहित अनेक स्थानों पर गंदगी जमा है। गंदगी के कारण आमजन का यहां से गुजरना भी दुभर हो गया है। राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय के पास नाली कचरे से भर जाने के चलते गंदा पानी सड़क पर फ़ैल जाता है। गंदगी के कारण लोगों का यहां से गुजरना भी दुश्वार हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से ऐसे ही गन्दा पानी फैल रहा है जो लोगों के लिए बीमारी का कारण बन रहा है। समस्या को लेकर जिम्मेदार लोगों को अनेक बार अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।
आयुर्वेदिक अस्पताल के पास फैलता है गंदा पानी
जिस अस्पताल में लोग बीमारियों के इलाज के लिए आते हैं वहीं अस्पताल के बाहर फैल रहा गंदा पानी लोगों को बीमारियां बांट रहा है। राजकीय ब्लॉक आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास नाली भर जाने के बाद गन्दा पानी सड़कों पर बहता है। यहां से गुजरने वाले लोगों को नाक बंद करनी पड़ती है। आने जाने वाले राहगीरों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।
जगह – जगह लगे हैं कचरे के ढेर
पलसाना कस्बे के रामलीला मैदान, पुराना बाजार, शहीद सीताराम स्कूल, मुख्य बस स्टैंड, ब्लॉक आयुष चिकित्सालय, रेल्वे स्टेशन रोड़ सहित अनेक स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हैं। कचरे से आने वाली बदबू आमजन के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। कचरे के ढेर के आसपास दिन भर आवारा मवेशियों का जमघट लगा होने से हादसों का अंदेशा बना रहता है।
शिक्षा के मंदिर के पास डाल रहे कचरा
गंदगी व कचरे के कारण शहीद सीताराम कुमावत राजकीय विद्यालय के पास से लोगों का गुजरना भी दूभर हो गया है। लोग अपने घरों व दुकानों का कूड़ा स्कूल के पास पर डाल जाते है लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। पंचायत प्रशासन ने तो पिछले कई महीनों से इस गंदगी के ढेर को उठवाने की जहमत भी नहीं उठाई। स्कूल आने वाले बालक बालिकाओं में भी गंदगी से संक्रमण फैलने व बिमारियों का खतरा मंडराने लगा है।