रींगस। आईसीडीएस के अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा ने मंगलवार को डिजिटल मीडिया जागरूकता और उपयोग कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग और कंटेंट क्रिएशन जैसे महत्वपूर्ण डिजिटल कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। सक्षम संचार फाउंडेशन की ओर से रींगस में आयोजित इस कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल मीडिया के द्वारा सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईसीडीएस के अतिरिक्त निदेशक चांदमल वर्मा, विशिष्ट अतिथि डीडी आईसीडीएस, सीकर डा. धर्मवीर मीणा रहे। चांदमल वर्मा ने महिलाओं को मोबाइल के सकारात्मक पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए मोबाइल के नकारात्मक प्रभावों पर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच मोबाइल का बढ़ता उपयोग चिंता का विषय है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों व परिवारों को मोबाइल के नुकसानों के बारे में जागरूक करें। धर्मवीर मीणा ने भी आंगनबाड़ी महिलाओं को डिजिटल मीडिया के बारे में जागरूक होने का संदेश दिया व उनकी समस्याओं का समाधान किया। महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। आंगनबाड़ी कोऑर्डिनेटर किरण मीना ने सभी महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अर्चना शर्मा, डायरेक्टर, एसएसएफ ने कार्यशाला को संबोधित किया। डिंपल अरोड़ा ने उन्हें डेटा प्रबंधन की ट्रैनिंग दी। यह कार्यक्रम एक नवाचार पहल है जिसके माध्यम से महिलाएं सशक्त व कुशल बनेगी। यह कार्यशाला एक सप्ताह तक आयोजित होंगी जिसमें आगामी दिनों में विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन ट्रैनिंग भी दी जाएगी।